:: मरीजों के परीक्षण के लिए जनकल्याण शिविरों के साथ लगेंगे विशेष शिविर ::
इन्दौर । इन्दौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह और जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन कराये जायेंगे। मरीजों के आँखों की जाँच के लिए जनकल्याण शिविरों के साथ विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
इन्हीं तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या तथा नेत्र रोग से जुड़े हास्पिटलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में बताया गया जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की आँखों की जाँच के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। शिविर में चिन्हित मरीजों का विशेषज्ञ अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। जनकल्याण अभियान के तहत जिले में 26 जनवरी तक ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविर लगाये जा रहे है। जिले में लगभग 50 हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। बताया गया कि मरीजों की आँखों का परीक्षण और ऑपरेशन शहर के प्रतिष्ठित शंकरा नेत्रालय, चोईथराम नेत्र हास्पिटल, रेटिना हास्पिटल, अरविंदो हास्पिटल, इंडेक्स हास्पिटल, डॉ. पी.एस. अस्पताल, आई साइट हास्पिटल तथा निहार नेत्रालय द्वारा किये जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये जिससे की मरीजों को किसी सभी तरह की परेशानी नहीं हो।