देश की हिफाज़त के  मिशन पर निकलेगा पारेख परिवार 

‘खिचड़ी 2’ का प्रीमियर 29 दिसंबर को शाम 5 बजे, हो रहा है।इस बार, पारेख परिवार देश की हिफाज़त के लिए एक रोमांचक मिशन पर निकलता है। कीर्ति कुल्हारी, जो इस मजेदार सीक्वल का हिस्सा हैं, कहती हैं, “खिचड़ी 2 ने मुझे इस किरदार को निभाने का मौका दिया, जो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि हर किसी से जुड़ा हुआ भी है। राजीव मेहता, जिन्हें फैंस ‘प्रफुल्ल’ के नाम से प्यार करते हैं, कहते हैं, “प्रफुल्ल का किरदार मेरे लिए हमेशा खास रहा है।”

सुप्रिया पाठक, जो हंसा की अपनी आइकॉनिक भूमिका में लौटी हैं,अनंग देसाई, जो बाबूजी की भूमिका में वापसी कर रहे हैं ।