इन्दौर | जर्मनी की लीड डेटा साइंटिस्ट रागिनी जैन ने ग्रेटर बृजेश्वरी इंदौर स्थित कोठारी कॉलेज में आयोजित विशेष कार्यशाला में विदेश में करियर बनाने से संबंधित कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण रागिनी जैन का प्रेरणादायक साक्षात्कार रहा, जिसे कॉलेज की फैकल्टी रुचि चोविशया जैन ने बड़ी कुशलतापूर्वक संचालित किया। ज्ञात हो कि रागिनी जैन, जिन्होंने इंदौर से इंजीनियरिंग और मद्रास से एमबीए किया है। वर्तमान में जर्मनी में एक प्रतिष्ठित डेटा साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने अनुभवों और करियर जर्नी को छात्रों के साथ साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सही शिक्षा और मार्गदर्शन के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान रुचि चोविशया ने रागिनी जैन से कई दिलचस्प सवाल किए, जिनमें उनके करियर, जर्मनी में नौकरी के अवसर और डेटा साइंस में नई तकनीको और विदेश में रहकर शाकाहार पालन आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, छात्रों ने भी अपने करियर से जुड़े सवाल पूछे, जिनका रागिनी ने उत्तर दे उन्हें उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की डायरेक्टर साधना जैन ने रागिनी जैन का सम्मान करते हुए उनकी सफलता की सराहना की।
कॉलेज के सीएमडी सुरेश कोठारी ने भी रागिनी जैन को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्रों को प्रेरणा देती हैं और उन्हें बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। कार्यशाला में छात्रों और फैकल्टी का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि छात्रों को उनके करियर के लिए नई दिशा भी प्रदान की। उक्त जानकारी राजेश जैन दद्दू ने दी।