सांसद पप्पू यादव ने लगाए आरोप, हंगामा करने पर प्रशांत पर मामला दर्ज
पटना । पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों को धमकाने का आरोप लगाया है। यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच बहस को दिखाया है। पप्पू यादव ने वीडियो के साथ लिखा कि प्रशांत जी खुद नए नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं। जब चुनावी की औकात नहीं है तो अहंकार दिखा रहे हैं। प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 नामदज समेत सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर छात्रों को उकसाने और विधि-व्यवस्था भंग करने का आरोप भी है।
घटना रविवार को तब हुई जब बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे थे। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और छात्रों के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्र जेपी गोलंबर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग किया। प्रशांत किशोर पर आरोप है कि जब भीड़ बेकाबू हो गई, तो वे प्रदर्शनकारियों को छोड़कर वहां से निकल गए। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर छात्रों को वहां से हटाने का प्रयास किया।
इस घटना के बाद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों की मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करने की बजाय उन्हें धमकाना गलत है। उन्होंने कहा कि उनकी चुनावी की औकात नहीं है। प्रशांत किशोर पर बिना अनुमति भीड़ जुटाने, छात्रों को उकसाने और सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप लगा है।