नाग की मौत पर घंटों विलाप करती रही नागिन, भीड़ के बावजूद नहीं हटी

भोपाल । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के छतरी गांव में नाग-नागिन से जुड़ी एक दुर्लभ घटना देखने में आई है। खेत की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक नाग की मौत हो गई, जबकि नागिन घायल हो गई। नागिन घंटों नाग के शव के पास बैठी रही, यह नजारा देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन नागिन टस से मस नहीं हुई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी अनुसार खेत की सफाई के दौरान जमीन के अंदर बने बिल में नाग-नागिन का जोड़ा जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया। नाग की तुरंत मौत हो गई, जबकि नागिन घायल होकर पास ही बैठ गई। जब जेसीबी ऑपरेटर ने नाग के शव को हटाने की कोशिश की, तो नागिन फन फैलाकर खड़ी हो गई, जिससे ऑपरेटर डरकर पीछे हट गया।
सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
मौके पर पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि यह जोड़ा लगभग 16-17 वर्षों से साथ था। नाग की मौत के सदमे में नागिन घंटों शव के पास बैठी रही। पठान ने नागिन का प्राथमिक उपचार किया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। सर्प मित्र के अनुसार, नागिन की यह प्रतिक्रिया उनके गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है। इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। नागिन का अपने साथी के प्रति ऐसा समर्पण प्रकृति के अद्भुत पहलुओं को दिखाता है।