यात्रीगण कृपया ध्यान दें – इंदौर से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें घोषित संचालन अवधि पूर्ण होने पर बंद, समर वेकेशन के लिए नई ट्रेनें होगी शेड्यूल

इन्दौर | पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर संचालित सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन उनकी घोषित संचालन अवधि पूर्ण होने के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है। एक-एक करके इन ट्रेनों की अवधि पूरी हो चुकी है। ये बंद की गई स्पेशल ट्रेनें है इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, महू-कटरा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, महू-पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल और महू-बांद्रा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें। ज्ञात हो कि कई सालों बाद गत वर्ष इंदौर से अलग-अलग अवधि में पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इंदौर से संचालित इन सभी ट्रेनों को अच्छा ट्रैफिक मिला और ज्यादातर ट्रेन पैक रही। इससे उन रूटों पर चल रही नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव भी कम हुआ। लेकिन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन बंद कर आगामी समर वेकेशन के लिए स्पेशल ट्रेनों का नया शिड्यूल प्लान किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के पूर्व समय सारणी जरूर देखें।