इन्दौर | डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंच विरोध जताया। मामला लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल का है जहां इलाज के दौरान महिला भगवंती धौलपुरे की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही महिला के परिजन अस्पताल में पहुंचे और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी करते परिजनों को शांत करा मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।