विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित 27 समाजों के मध्यस्थों का पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न

इन्दौर | मप्र उच्च न्यायालय के मास्टर ट्रेनर जस्टिस डॉक्टर मोहम्मद शमीम के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न धर्म एवं समाजों के बीच एकता, भाईचारा तथा सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय हिंकारगिरी तीर्थ एरोड्रम रोड पर मप्र उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित 27 समाजों के मध्यस्थों का पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में महती भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। वर्तमान के नफरत के माहौल को दूर कर भाईचारे का संदेश देते हैं। वहीं मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक न्यायाधिपति विवेक कुमार रुसिया ने जबलपुर से सार्थक आयोजन के लिए मध्यस्थता समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंदौर का मध्यस्थता समूह श्रेष्ठता के साथ कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर जज डॉ. शमीम साहब द्वारा मध्यस्थता के क्षेत्र श्रेष्ठता के साथ कार्य कर रहे हैं कोरी कोली समाज के कैलाशचंद्र चौधरी, बैरवा समाज की दीप्ति शेरे, अहिरवार समाज के विजय तिल्वे, नेमा समाज की दिव्या नेमा, मुस्लिम समाज के अब्दुल हमीद खान को विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वसमाज सामुदायिक मध्यस्थता सेवा समिति के समन्वयक दिलीप गर्ग ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अमिताभ सिंघल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित परिवारजनों का स्वागत हेमराज वाडिया, एजाज शेख अमजद बेलन, नवीन चौधरी, निधि प्रवीण नीखरा, राजकुमार शेरे, प्रकाश मदनानी, प्यारेलाल वर्मा ने किया। आभार किरण नरोत्तम माहेश्वरी ने माना।