इन्दौर I इंदौर के 11 वर्षीय राइडर काव्यांश गौड़ ने दिल्ली में आयोजित जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। इसके पहले काव्यांश जूनियर नेशनल घुड़सवारी में चिल्ड्रन 2 कैटेगरी में भी पदक जीत चुके हैं। काव्यांश ने राज्य घुड़सवारी अकादमी भोपाल के लिए आवेदन दिया था, जिसमें सात घुड़सवारों में उनका चयन हुआ तथा वहां अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार कैप्टन भागीरथ सिंह द्वारा उनके विशेष प्रशिक्षण दिया गया।