अहमदाबाद में पंतग महोत्सव की धूम, शाह ने उठाई पंतग

तमिलनाडु में पोंगल और असम में बिहू की मौज
नई दिल्ली । देश भर में मंगलवार को मकर संक्रांति मनाई जा रही है। यूपी के प्रयागराज के महाकुंभ में मंगलवार पहला अमृत स्नान जारी है। सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 38 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भी पंतग महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 11 राज्यों से 52 और 47 देशों से 143 पतंगबाज पहुंचे हैं। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में पतंगबाजी की। वहीं, राजस्थान में भी पतंगबाजी का उत्सव मनाया जा रहा है। जयपुर के परकोटा स्थित गोविंद देवजी मंदिर में मकर संक्रति के मौके पर पतंगों की झांकी सजाई गई है। भक्त दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर घरों में रंगोली सजाई गई। चेन्नई एयरपोर्ट में लाइटिंग की गई। वहीं बैलों की दौड़ जल्लीकट्‌टू भी आज से शुरू हो गई। असम में लोग बिहू का त्यौहार मना रहे हैं।