इन्दौर में मेट्रो चल पड़ेगी इसी माह, तीन स्टेशन, टिकट खिड़की, लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ तैयार,

::21 को आ रही सेफ्टी टीम, एक सप्ताह में सेफ्टी ऑडिट कर देंगी एनओसी::
इन्दौर | छह किलोमीटर के हिस्से में तीन मेट्रो स्टेशनों का काम, टिकट खिड़की, लिफ्ट और एस्केलेटर सहित पूरा होने के बाद अब इन्दौर में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन इसी महीने शुरू होने की संभावना है। गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन हेतु कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की टीम 21 जनवरी को इंदौर पहुंच रही है। टीम द्वारा सेफ्टी ऑडिट करने के बाद एक सप्ताह में एनओसी जारी की जाएगी। एन ओ सी जारी होने के बाद इंदौर में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन किसी भी समय शुरू किया जा सकेगा। बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इस तीन किलोमीटर के हिस्से में ही ट्रायल रन किया गया था।