महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग ने सभी को झकझोरा

-एक के बाद एक कई सिलेंडर फटे, आग के भयानक मंजर का वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। यह आग सर्वप्रथम सेक्टर-19 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी, जिसके बाद चारों ओर आग फैल गई। इस आग की जद में कई टेंट आए और कई सिलेंडर भी फटे, जिससे स्थिति भयावह हो गई। महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी इस आग ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लगने का सही कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि सबसे पहले एक सिलेंडर में आग लगी और उसके बाद ही आग चारों ओर फैल गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर एक के बाद एक करके फटने शुरु हो गए। सिलेंडर फटने से कई ब्लास्ट हुए। जानकारी अनुसार करीब 08 से 09 सिलेंडर फटने की जानकारी मिल रही है। यह बात जरुर रही कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे पहले भीषण आग के कारण करीब 16 से 20 टेंट जलकर राख हो गए।
आग लगने की घटना पर बात कर रहे अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थित सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फटने से अन्य कैंपों में भीषण आग लगी। वहीं महाकुंभ- 2025 के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है, कि यह बहुत दुखद! महाकुंभ में आग लगने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन तत्काल राहत एवं बचाव-कार्य सुनिश्चित कर रहा है। सभी की सुरक्षा के लिए हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं।
घटना के संबंध में प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार का कहना था, कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर- 19 में स्थित गीता प्रेस के टेंट में शाम करीब 4.30 बजे आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। इसके साथ ही स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि 13 जनवरी को महाकुंभ शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान करोड़ों लोगों ने स्नान कर पुण्य लाभ हासिल किया है। कुंभ अधिकारियों के अनुसार रविवार को 46.95 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है।