खजराना गणेश को गोंद के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित ; उमड़े 1 लाख श्रद्धालु

इन्दौर । खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे तिल चतुर्थी महोत्सव में आज शाम खजराना गणेश को समाजसेवी निपुण गर्ग परिवार की ओर से गोंद के 11000 लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। रविवार होने के कारण आज मेले में देर रात तक हजारों भक्तों ने सपरिवार पहुंचकर सुश्रृंगरित गणेश जी के दर्शन किए।
भक्तमंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।
भक्त मंडल के संयोजक अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी मेले में आज भक्तों की मौजूदगी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। सुबह से देर रात तक एक लाख से अधिक भक्तों ने खजराना गणेश के दर्शन किए तिल चतुर्थी में आज दर्शकों की मौजूदगी सबसे ज्यादा रही ।उधर भक्त मंडल की ओर से आज भी खजराना गणेश को गोंद के 11000 लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित पार्थ भट्ट, सुमित भट्ट एवं पंडित जयदेव भट्ट ने समाजसेवी निपुण गर्ग, सुभाष नायक, दिलीप सर, लखन लाल जैन, श्रीमती कुसुम लसोड़, कांतिलाल, हेमंत, आरती, अनिल, पुनीत सुब्रत तथा लसोड़ एवं गर्ग परिवार के सदस्यों से पूजा संपन्न कराई।
भक्त मंडल के उन सहयोगी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने तिल गुड़ के सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण में तीनों दिन उल्लेखनीय सहयोग दिया।