यातायात सुधार की मुहिम लगातार जारी –

:: यातायात में बाधक दुकानों के शेड, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई ::
इन्दौर । कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सघन रूप से इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिये मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन, यातायात पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। इसी क्रम में आज जोन 18 अंतर्गत तीन इमली चौराहे से पलड़ा नाका तक ट्रैफिक के सुगम आवागमन हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस द्वारा 13 टू व्हीलर वाहन जप्त कर कार्यवाही की गई। इस दौरान 32 हजार 500 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई तथा लगभग 45 वाहनों को चेतावनी दी गई। अमले द्वारा 60 दुकानों के शेड, 12 दुकानों के सामने से ओटले हटाये गए। 90 दुकानों को चेतावनी दी गई। संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम ओम नारायण सिंह, एसीपी मुवेल, नगर निगम के झोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया, भवन निरीक्षण जीशान चिश्ती, सहायक स्वास्थ निरीक्षक धीरेन्द्र सिसोदिया, विनीत तिवारी आदि उपस्थित थे।