गांधी हाल में 1-2 फरवरी को लगने वाले गुलाब मेले में इस बार अनेक नई किस्मों सहित तीन हजार गुलाब प्रदर्शित होंगे –

:: मालवा रोज सोसायटी की मेजबानी में स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं गुलाब के उद्यानों की भी स्पर्धा होगी ::
इन्दौर । मालवा रोज सोसायटी की मेजबानी में इस वर्ष दो दिवसीय गुलाब मेला 1-2 फरवरी को गांधी हाल में आयोजित होगा। मेले में गुलाब प्रदर्शनी एवं स्कूली बच्चों के लिए गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन भी होगा। गुलाब मेले में करीब 3 हजार किस्मों के गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे। चित्रकला स्पर्धा के विजेताओं के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
मालवा रोज सोसायटी द्वारा आयोजित यह मेला एवं प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ शनिवार, 1 फरवरी को शाम 4 से 10 बजे तक और रविवार, 2 फरवरी को सुबह 10 से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। सोसायटी के संरक्षक देव पाटोदी, अध्यक्ष ब्रजेश सारस्वत एवं सचिव डॉ. अरुण सराफ ने बताया कि प्रदर्शनी में इस बार भी इन्दौर के गुलाब प्रेमियों को हाईब्रिड टी, फ्लोरीबंडा, पॉलीऐंचा एवं मिनिएचर किस्म के सैकड़ों गुलाबों की किस्में देखने को मिल सकेंगी। प्रदर्शनी में सभी किस्मों के अलग-अलग समूह रहेंगे।
सोसायटी के सुनील खंडेलवाल, जे.सी. शर्मा, मयंक मिश्रा एवं आनंद गोखले ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए इस बार भी गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न वर्गों में पुष्प संयोजन की यह स्पर्धा 1 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक होगी। इस स्पर्धा में लगभग 3 हजार प्रादर्श प्रदेश के विभिन्न जिलों से आएंगे। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए पुष्प संयोजन की स्पर्धा भी होगी। इन स्पर्धाओं के विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यही नहीं, हर वर्ष की तरह इस बार भी सोसायटी द्वारा गुलाब के उद्यानों की स्पर्धा भी रखी गई है। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित स्पर्धा तीन समूहों में, कक्षा 1 से 3 और कक्षा 4 से 6, एवं कक्षा 7 से 9 एवं कक्षा 10वीं से 12वीं के बच्चों के लिए होगी। प्रत्येक वर्ग में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रदर्शनी में अनेक स्टाल्स भी लगाए जाएंगे, जहां आम नागरिकों के लिए बागवानी से संबंधित सामग्री, गुलाब के पौधे, बीज, साहित्य, खाद एवं दवाई और उपकरण आदि भी उपलब्ध रहेंगे। मेले की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। मेले का शुभारंभ 1 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे और पुरस्कार वितरण 2 फरवरी को सायं 5 बजे होगा। इस बार मेले में गुलाब प्रेमियों को गुलाब की देखभाल, उगाने की विधि एवं अन्य मामलों पर कार्यशाला का आयोजन भी होगा, जिसमें गुलाब जाने-माने गुलाब विशेष गुलाब प्रेमियों को आधुनिक तकनीकों एवं अन्य दिलचस्प जानकारियों से अवगत कराएंगे।