:: महाकाल भस्म रमैया मंडली और ताशा पार्टी के साथ मंगल कलशधारी महिलाएं और सैकड़ों श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते हुए शामिल ::
इन्दौर । एबी रोड़ मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बसंत पंचमी पर मंदिर से रविवार को मंदिर से श्याम प्रभु की रथयात्रा का दिव्य आयोजन किया गया। यात्रा का समूचे मार्ग में श्याम भक्तों ने नाचते-गाते और झूमते हुए आत्मीय स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा के नजारे देखने को मिले। भक्तों के उत्साह में समूचे मार्ग को श्याममय बना दिया था। रथ यात्रा तय करने में 5 घंटे का समय लगा।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख बाबा मदनलाल शर्मा, अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, सुरेश रामपीपल्या एवं पृथ्वीराज चिंतलांगिया ने बताया कि रथयात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर नादिया नगर, अटल द्वार होते हुए पाटनीपुरा एवं रसोमा चौराहा पार कर पुनः मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची, जहां मंदिर समिति की ओर से राजकुमार चितलांगिया, अनिल तांबी, ओम शर्मा, रामलाल जांगीड़, दिनेश शर्मा, रामचरण शर्मा, जयप्रकाश इन्दौरिया, अंकुर सुरेका , सत्यनारायण शर्मा आदि ने श्याम भक्तों का स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर भी श्याम भक्तों का उत्साह बना रहा। यहां 251 महिलाएं मंगल कलश एवं 125 पुरुष रंग-बिरंगी श्याम ध्वजा लेकर नाचते-गाते झूमते रहे। भस्म रमैया मंडली महाकाल उज्जैन के भक्त डमरू एवं झांझ लिए चल रहे थे। हनुमान जी एवं शौर्य के प्रतिक देवी देवताओं के अलावा भजन मंडली एवं गरबा मंडली के सदस्य भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बड़नगर की ताशा पार्टी के भक्तों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। रथयात्रा पर सुसज्जित श्याम बाबा की एक झलक पाने के लिए समूचे मार्ग में भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। बाबा के रथ को सैकड़ों भक्त हाथों से खींचकर चलते रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 40 कार्यकर्ता पूरे मार्ग में मुस्तैदी से तैनात रहे। यात्रा के प्रति भक्तों का उत्साह इतना जबरदस्त रहा कि यात्रा तय होने में 5 घंटे का समय लग गया।
:: कल भव्य भजन संध्या ::
वार्षिकोत्सव के तहत कोलकाता के संजू शर्मा एवं इन्दौर के रवि शर्मा मंगलवार, 4 फरवरी शाम 5.15 बजे से खजराना गणेश मंदिर के दौलतराम छावछरिया प्रवचन हाल में भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक विशिष्ट अतिथि भजन संध्या को आतिथ्य प्रदान करेंगे।