पमरे महाप्रबंधक ने न्यू कटनी जंक्शन में किया निरीक्षण
जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने गत दिवस जबलपुर-कटनी मुड़वारा रेल खण्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, ओएचई लाइन, सिग्नल प्रणाली एवं समपार फाटकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त एवं समीक्षा कर निरीक्षण किया.
इस रेल खण्ड पर रनिंग की गुणवत्ता को परखा एवं रेलखण्डों में चल रही पेट्रोलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली| उन्होंने निरीक्षण के दौरान इस रेलखण्ड पर स्थित समपार फाटकों एवं ट्रैक पर कार्य करने वाले गैंगमैन/ट्रैकमैन की सुरक्षा एवं सरंक्षा के बारे में संरक्षा के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए|
महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा न्यू कटनी जंक्शन एवं कटनी मुड़वारा एरिया में बन रहे ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट का परख इंस्पेक्शन कार से निरीक्षण प्रारंभ किया. इसी दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, प्रमुख मुख्य अभियंता, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर के साथ इरकॉन के अधिकारियों की उपस्थिति में पूरे एरिया का निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने अधिकारियों को ग्रेट सेपरेटर के तहत चल रहे कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम एस हाशमी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर कमल कुमार तलरेजा सहित मुख्यालय एवं मण्डल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें|