प्राप्रर्टी डीलर खिला रहा था इंडिया-इंग्लैड वन डे पर ऑनलाइन सट्टा

-चार मोबाइल सहित लाखो का हिसाब मिला
भोपाल । क्राइम ब्रांच ने इंडिया-इंग्लैड के वन डे पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लाखो का हिसाब-किताब लिखे रजिस्टर चार मोबाईल सहित नगदी जप्त की है। पकड़ाया गया आरोपी आदतन सटोरिया है, जो पहले भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हएु बताया की सदिंग्धो की धरपकड़ के लिये शहर में पैट्रोलिंग कर रही क्राइम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर ने सूचना देते हुए बताया कि सिंधी गोलघर पुरानी अदालत के पास पानी की टंकी के सामने शाहजहांनाबाद में रहने वाला संजय राय नाम का युवक अपने घर पर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलने पर टीम ने फौरन ही संजय के घर पर घेराबंदी करते हुए दबिश दी। घर में संजय राय पिता विनोद राय (36) मौजूद मिला, उसके मकान की छानबीन करने पर ड्रेसिंग टेबल पर चार मोबाईल और रजिस्टर रखा मिला। एक मोबाईल में भारत-इंग्लैड का वन डे क्रिकेट मैच चल रहा था, और मैंच में स्क्रीन पर ही सट्टे का भाव अंको मे चल रहा था। दूसरे की-पेड मोबाईल जिस पर लगातार फोन आ रहे थे। पूछताछ करने पर संजय ने खुलासा किया की की पेड वाले मोबाइल में ग्राहको के नंबर है, जिनसे बात कर वह सट्टा लिखता है। तीसरे आई फोन मोबाईल में सट्टा की आई डी है, जिसमें इंडिया- इंग्लैंड मैंच का भाव लिखा आ रहा था। एक और आई फोन और रजिस्टर में संजय ने लाखों रूपये का हिसाब किताब लिखा हुआ था। रजिस्टर के नीचे ही डेढ़ हजार की सट्टा नगदी रखी मिली। आगे की पूछताछ में संजय राय ने बताया कि वह इंडिया- इंग्लैंड वन डे पर आनलाईन सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सारा सामान जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। अधिकारियो ने बताया कि आरोपी प्राप्रर्टी डीलिंग का काम करता है, जिसके खिलाफ थाना शाहजहांनाबाद में आठ प्रकरण दर्ज है। पुलिस राजधानी में फैले उसके नेटवर्क के तार खंगाल रही है।