:: नगर निगम के झोन क्रमांक 17 में किया करोड़ों रुपये के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण ::
इंदौर । जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का अग्रणी शहर बन रहा है। यहाँ समस्त नागरिक सुविधाएँ सुलभ है और सम्पूर्ण इंदौर का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। मंत्री सिलावट आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर नगर निगम के झोन-17 के वार्ड क्रमांक 19 में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे थे। इस अवसर पर वार्ड 18 एवं 19 की पार्षद श्रीमती संध्या जायसवाल एवं श्रीमती सोनाली बिज्जू परमार, श्री लोकेश लकी अवस्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण इस अवसर पर उपस्थित थे।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधान सभा में झोन क्रमांक 17 के वार्ड नम्बर 19 के अंतर्गत जनकार्य एवं ड्रेनेज विभाग के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें जनकार्य एवं ड्रेनेज विभाग के 6 कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनकी कुल लागत 4 करोड़ 17 लाख 23 हजार 956 रुपए है। भूमि पूजन कार्यों में झोन 17 के वार्ड नंबर 19 में 21 लाख 54 हजार 620 रुपये की लागत से कुमेड़ी के रवि रावल के घर के पास से फायर स्टेशन तक सीमेंट का कंक्रीट रोड का निर्माण, 72 लाख 4 हजार 116 रुपए की लागत से मानसिंह गहलोत के घर से मुक्तिधाम तक के क्षतिग्रस्त सड़क का सीमेंट कंक्रीट करना, 49 लाख 99 हजार 932 रुपए की लागत से ग्राम कॉमेडी में शासकीय स्कूल के सामने निगम/ शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण, एक करोड़ 66 लाख 95 हजार 78 रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 19 में करोल बाग से प्रीमियम पार्क का को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त लिंक मार्ग का सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण, 74 लाख 44 हजार 882 रुपए की लागत से ग्राम कॉमेडी गांव में स्थित निर्वाण होटल के सामने से कॉमेडी पुलिया तक वर्षा के पानी की निकासी हेतु स्ट्रांग वाटर लाइन डालना तथा 29 लाख 89 हजार 328 रुपए की लागत से वार्ड नंबर 19 में ही स्थित कुमेंडी काकड़ फायर स्टेशन के सामने आंगनवाड़ी के पास सुलभ कांप्लेक्स के आगे, एमआर-10 की तरफ बस्ती में नरवल काकड़, मुकाली वाटर सप्लाई के सामने नई सीवरेज लाइन डालना आदि प्रस्तावित कार्यों का भूमि पूजन किया।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने जनकार्य विभाग द्वारा सांवेर विधानसभा के अंतर्गत जिसमें झोन क्रमांक 17 के वार्ड क्रमांक 19 में कुल 4 करोड़ 6 लाख 43 हजार 257 रुपये की लागत से कुल 4 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें ग्राम कॉमेडी में स्थित मानसी गहलोत के घर के पास से मुक्तिधाम की पुलिया तक वर्षा के पानी के निकासी हेतु स्ट्रांग वाटर लाइन डालना जिसकी लागत 26 लाख 42 हजार 471 रुपए है। इसी प्रकार एक करोड़ 90 लाख 29 हजार 396 की लागत से कॉमेडी गांव के शासकीय विद्यालय के सामने से पुलिया तक एवं आंतरिक गलियों में सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण, एक करोड़ 32 लाख 5 हजार 390 रुपए की लागत से कॉमेडी गांव एमपीईबी सब स्टेशन के सामने से करोल बाग को जोड़ने वाली मार्ग का सीमेंटीकरण करना तथा 57 लाख 66 हजार रुपए की लागत से मुक्तिधाम का सुंदरीकरण करना एवं अन्य आवश्यक सिविल कार्य आदि कार्यों का लोकार्पण किया।