भूकंप पर पीएम मोदी का अलर्ट, शांत रहते हुए संभावित खतरों से रहें सतर्क

नई दिल्ली । दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से शांत और सतर्क रहते हुए सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने एवं संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में भूकंप सुबह 5.36 बजे के करीब आया। भूकंप के तेज झटकों के कारण इमारतें हिलने लगीं और भयभीत हो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ यहां-वहां उड़ते नजर आए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से महज पांच किलोमीटर की गहराई पर, 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।