इन्दौर | मेघदूत नगर गली नं. 20 में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आयोजित प्रसिद्ध खाटू श्याम के भजनों ने ऐसा समां बांधा कि भक्त झूम उठे। कथा प्रसंग के पश्चात भजन गायकों ने खाटू श्याम के प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालुओं के दिलों में भगवान के प्रति भक्ति और श्रद्धा की भावना और भी प्रगाढ़ हो गई। भक्तों ने सामूहिक रूप से जय श्री श्याम के उद्घोष के साथ भजनों का आनंद लिया। पांचवें दिन की कथा में कथावाचक योगेश्वरी दीदी ने भगवान श्री कृष्ण के अद्भुत लीला का वर्णन किया। कथा में धार्मिक शिक्षाएं दी गईं। इसके अलावा खाटू श्याम के भजनों के साथ संगति में रामायण और भगवद गीता के सूत्रों पर भी प्रकाश डाला गया। कथा के पवित्र माहौल में भजन और कीर्तन का आयोजन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना।