महापौर श्रीमती राय ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियों हेतु किए जा रहे सौंदर्यीकरण व संधारण कार्यों का लिया जायजासभी कार्यों को विश्व स्तरीय गरिमा अनुसार शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए


भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय ने नगर निगम भोपाल द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए राजधानी भोपाल को सजाने, संवारने हेतु सड़कों, फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज, चैराहों, रोटरियों, जालियों, फव्वारों आदि की मरम्मत,निर्माण एवं रंगाई-पुताई के साथ ही पार्कों, सेंट्रल वर्ज, प्लांटर आदि में पौधरोपण तथा दीवारों आदि पर की जा रही आकर्षक पेंटिंग व विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों की स्थापना आदि हेतु किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और जी.आई.एस जैसे विश्व स्तरीय आयोजन की गरिमा अनुरूप सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान, महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर व आर.के.सिंह बघेल, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग व सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री प्रमोद मालवीय व आशीष श्रीवास्तव, जोन अध्यक्ष श्रीमती आरती अनेजा, पार्षदद्वय श्रीमती प्रियंका मिश्रा व श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने गुरूवार को पॉलीटेक्निक चैराहे से कमला पार्क, रेतघाट, गौहर महल, डॉ.शंकर दयाल शर्मा पार्क, व्ही.आई.पी रोड, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, राजा भोज विमानतल आदि स्थानों पर नगर निगम द्वारा जी.आई.एस-2025 की तैयारियों हेतु किए जा रहे संधारण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया और विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्राप्त की। अवलोकन के दौरान महापौर श्रीमती मालती राय ने सेंट्रल वर्ज, डिवाईडर, प्लांटर, हरित क्षेत्र तथा पार्कों में किए गए पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया साथ ही गौहर महल, सीढ़ि घाट व आसपास के क्षेत्रों में किए गए विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों सहित विभिन्न चैराहों व प्रमुख मार्गों के किनारे लगाई गई शेर, चीता, बारह सिंगा, हाथी, वृक्ष आदि की आकर्षक प्रतिकृति, फाउंटेन, लाईटिंग, पार्कों व दीवारों, रैलिंग, जालियांे आदि पर सौंदर्यीकरण हेतु पेंटिंग व कलाकृतियां उकेरने एवं लाईटिंग संबंधी कार्यों का भी जायजा लिया और निगम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की।
महापौर श्रीमती राय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम देश-दुनिया के इनवेस्टर्स व अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मेजबानी कर रहे है, ऐसे में दुनिया भर से आने वाले मेहमानों की गरिमा अनुरूप सभी कार्यों को उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए।