कार्यक्रम में मंत्रीगण, विधायक के साथ महापौर श्रीमती मालती राय व निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी सम्मिलित हुए
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटाप हेतु राशि अंतरण कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को लेपटाप भेंट किए तथा शेष के खातों में राशि अंतरित की।
राजधानी के प्रशासनिक अकादमी के स्वर्ण जयन्ती सभागार में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को लेपटाप वितरित किए एवं अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटाप हेतु राशि अंतरित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।