इन्दौर | ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर अहिल्या पल्टन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मंदिर को फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया गया था। आयोजन में प्रमुख रूप से अय्या रायकवार, अमित चंदेल, सतीश डॉक्टर, संदीप भांजा, मनीष सेंगर प्रकाश कहार, आनंद पांचाल, दाई जी, आशीष रायकवार, विनोद डारिया, मनोज गौड़, दीपक बोरासी, केवल गौड़, सेलू रायकवार, रानी सिकरवार उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।