-काव्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
मंडला । भारतीय जनता पाटी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंडला के माहिष्मति घाट में आयोजित कवि सम्मेलन (काव्यांजलि) का दीप प्रज्जवल कर शुभारंभ किया। काव्यांजलि में देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन किया।
काव्य प्रस्तुतियों ने देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्यांजलि में देश के सुविख्यात कवि वरिष्ठ गीतकार विष्णु सक्सेना, हास्य व्यंग कवि सुदीप भोला, वीर रस के जाने-माने ओजस्वी कवि सुमित ओरछा, श्रृंगार रस की कवित्री सुश्री सुमित्रा सरल ने भारतीय राजनीति, सनातन, सांस्कृतिक परंपरा, युवाओं की प्रेरणा, देशभक्ति, सरहद पर तैनात जवानों सहित अनेक विषयों सहित हास्य, प्रेम, व्यंग और श्रंगार रस की ओजपूर्ण कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे आयोजन में शमां बंधा रहा। काव्यांजलि कार्यक्रम में 25 साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। काव्यांजलि का संचालन सरदार पटेल कॉलेज के प्रचार्य आशीष ज्योतिषी द्वारा किया गया।