भोपाल । 22 मार्च 2025 को हार्ट पेशेंट को गंभीर अवस्था में एम्स भोपाल से एयर लिफ्ट कर चेन्नई एम्स पहुंचाने के उद्देश्य से एम्स अस्पताल से एयरपोर्ट तक यातायात पुलिस भोपाल द्वारा ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया। इस ग्रीन काॅरिडोर में एम्स अस्पताल से एयरपोर्ट तक व्यस्ततम ट्रैफिक समय में एंबुलेंस द्वारा लगभग 24 किलोमीटर की दूरी 16 मिनिट में तय की गई। इस व्यवस्था में यातायात पुलिस के 01 सहायक पुलिस आयुक्त,4 निरीक्षक,5 उप निरीक्षक, 10 सउनि, 55 प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित 75 अधिकारी, कर्मचारी लगाये गये।