सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अविका गौर को लेकर इन दिनों खबरें आ रही हैं कि वह एकता कपूर के इस सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं।वहीं विवियन डीसेना के नाग के रूप में शो में शामिल होने की खबरें भी जमकर वायरल हो रही हैं हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि फेम मिलने के बाद अविका ने अचानक अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए करियर को कुछ समय के लिए रोक कर काम से ब्रेक ले लिया था।एक वक्त अविका गौर को लेकर इस तरह की बातें भी सामने आई थीं कि वह उम्र में उनसे 18 साल बड़े, ‘ससुराल सिमर का’ के को स्टार मनीष रायसिंघन को डेट कर रही हैं लेकिन फिर पता नहीं अचानक दोनों के बीच कहां बात बिगड़ी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। मनीष रायसिंघन से ब्रेकअप के बाद अविका गौर व्दारा एक बार फिर अब ‘रौडीज रीयल हीरोज के कंटस्टेंट मिलिंद चांदवानी को डेट किए जाने की खबरें आ रही हैं।