रणदीप को राणातुंगा का किरदार निभाने को लेकर था संदेह? 

हाल ही में जब बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तो इसके दमदार विजुअल्स, ज़बरदस्त एक्शन और शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को प्रभावित कर दिया। लेकिन ट्रेलर में जो सबसे ज़्यादा ध्यान खींचता है, वह है रणदीप हुड्डा की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और उनका खतरनाक अंदाज़। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स शुरुआत से ही रणदीप को राणातुंगा के किरदार के लिए कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, अभिनेता को शुरुआत में इसे लेकर कुछ हिचकिचाहट थी, क्योंकि यह उनके वास्तविक जीवन के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाता था। हालांकि, जब उन्होंने जाना कि वे इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट मुख्य विलेन का किरदार निभाने वाले हैं, तो उन्होंने  प्रोजेक्ट को करने का फैसला कर लिया।”