ऐश्वर्या की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो हुआ वायरल

बिग बी के बाउंसर ने ड्रायवर को जड़े थप्पड़
मुंबई । ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को मुंबई के जुहू उपनगर में एक बस ने बुधवार को टक्कर मार दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस घटना के दौरान ऐश्वर्या राय कार में थी या नहीं, उनका क्या हाल है। इसे लेकर अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ऐश्वर्या बिल्कुल ठीक हैं और यह बड़ा एक्सीडेंट नहीं था। इस घटना के वक्त वह गाड़ी में नहीं थी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हाई-एंड कार दिखाई दे रही थी, जिसके पीछे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट उपक्रम की लाल रंग की बस थी।
सूत्रों ने बताया था कि ऐश्वर्या कार में नहीं थीं, जिसे बस ने पीछे से टक्कर मारी थी। वीडियो में कार को दिखाया गया है, जिसे बस से टक्कर लगने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद कार तेजी से निकल गई। बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद जुहू तारा रोड पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आवास के पास स्थित बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और बस चालक को थप्पड़ जड़ दिया।
अधिकारी के मुताबिक बस जुहू डिपो से निकली और जैसे ही अमिताभ बच्चन के आवास के पास पहुंची, उसने कार को टक्कर मार दी। बस चालक कार को हुए नुकसान को देखने नीचे उतरा। इस समय, अमिताभ के बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और एक टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस पहुंची, तो बंगले से पर्यवेक्षी कर्मचारियों ने बस चालक से माफी मांगी।