हनुमान टेकरी पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया

गुना: आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले के साथ व टेकरी समिति द्वारा श्री हनुमान जयंती के पूर्व श्री हनुमान टेकरी मंदिर परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता, भाजपा नेता व पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव,पार्षद श्रीमती कीर्ति सरवैया,सचिन धूरिया, टेकरी समिति के कोषाध्यक्ष गुलशन जुनेजा, आलोक नायक , पार्षद प्रतिनिधि राजेश साहू, महेंद्र कुशवाह, शिवनारायण कुशवाह, आदि के साथ लगभग 2:30 घण्टे तक श्रमदान कार्य में नगर पालिका का स्वच्छता अमला,विद्युत अमला,लोक निर्माण शाखा का अमला शामिल हुआ। सभी ने टेकरी मंदिर प्रांगण से लेकर नीचे तक झाडू लगाकर सफाई की तथा पानी टेंकर से प्रेसर पाइप लगाकर सर्फ व फिनायल से सीढियों की धुलाई कर सफाई की गई।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर टेकरी आने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर का वातावरण स्वच्छ मिले ,किसी प्रकार की समस्या न हो,इस हेतु नगर पालिका द्वारा आज प्रात: 9:00 बजे से 11:30 तक श्रमदान कर स्वच्छता कार्य किया जा रहा हैं, एवं टेकरी समिति को इलेक्ट्रिक कचरा वाहन भी प्रदान किया गया है जिससे टेकरी परिसर की नियमित सफाई होती रहेगी एवं कचरा निस्तारण विधिवत हो सकेगा। मेले के दौरान नगर पालिका द्वारा आमजन की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं स्वच्छता व्यवस्था कराई जा रही है। अध्यक्ष श्रीमति गुप्ता ने टेकरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से श्री हनुमान टेकरी पहाड़ी,मन्दिर प्रांगण एवं मेला ग्राउंड में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की अपील की एवं पूजा आदि से निकलने वाली थैलियों, अगरबत्ती के पैकेट्स, नारियल के खोलो को निर्धारित स्थान पर डालने का अनुरोध किया है।