नई उभरती हुई अदाकारा कशिका कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहली तेलुगु फिल्म LYF (Love Your Father, Love Your Family, Love Your Friends) के ज़रिए जबरदस्त एंट्री की है। इस फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी उनकी काफी तारीफ हो रही है। कशिका को अब टॉलीवुड की सबसे वादे करने वाली नई एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा रहा है।उनकी एक्टिंग में भावनाओं की गहराई और स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती व आत्मविश्वास लोगों को खूब पसंद आ रही है। फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही उनकी एक्सप्रेसिव आंखों, क्लासिक खूबसूरती और तेलुगु सिनेमा की तरह की शालीनता की खूब तारीफ कर रहे हैं।