शिर्डी संस्थान से आएगी बाबा की 8 फीट चादर
राम-दरबार व हनुमान की झांकी के साथ ही चांदी की पालकी में विराजित होंगे सांई बाबा
यात्रा में जेठालाल (कलाकार) जमाऐंगे रंग ; भक्तों के साथ खेलेंगे डांडिया
राधा-कृष्ण देंगे नृत्यों की प्रस्तुति, सांई बाबा का स्वरूप भी रहेगा
बड़ागणपति से होगी शोभायात्रा की शुरूआत, महाराष्ट्र व नासिक के संतों का मिलेगा सान्निध्य
इन्दौर । केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट इन्दौर द्वारा रामनवमी पर्व पर बड़ागणपति मंदिर से सुबह 6 बजे सांई राम पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार को पालकी यात्रा के पूर्व बड़ा गणपति मंदिर से सांई भक्तों ने शाम को मनुहार यात्रा निकाली। श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक एवं विनीता पाठक ने बताया कि मनुहार यात्रा के दौरान व्यापारियों व आमजनों को सांई बाबा की भभूत व निमंत्रण कार्ड देकर सांई-राम पालकी यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। यात्रा बड़ागणपति से प्रारंभ होकर छत्रीबाग स्थित सांई मंदिर तक निकाली गई। यात्रा के दौरान आलोक खादीवाला, अंकित खड़ायता, प्रदीप यादव, लक्की वर्मा, निक्की चौधरी, राहुल चौहान, जयदीप फणसे सहित अन्य सांई भक्त मौजूद थे।
:: रामनवमी पर्व पर सुबह निकलेगी सांई बाबा की शोभायात्रा ::
केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक एवं विनीता पाठक ने बताया कि राम नवमी पर्व रविवार को सुबह 5.30 बजे निकलने वाली सांई बाबा की इस भव्य शोभायात्रा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शहर में पहली बार अलसुबह निकलने वाली बाबा की इस शोभायात्रा में शामिल होने का उत्साह सांई भक्तों में व्याप्त हैं। लाव-लश्कर के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में सांई भक्त सामाजिक सरोकार का संदेश भी देंगे। यात्रा में दो झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। पहली झांकी में राम-दरबार के दर्शन होंगे तो वहीं दुसरी झांकी में हनुमान भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आएंगे। यात्रा में सांई बाबा का भव्य स्वरूप भी रहेगा। इसी के साथ यात्रा के अग्र भाग में बैंड़-बाजे, घोड़े बग्घी, ढ़ोल-ताशे के साथ ही व्यायाम शाला के कलाकार शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। यात्रा में 21 छत्र, बाबा की धुनी गाड़ी, डीजे, भजन मंडलियों के साथ ही भजन गायक कपिल कुमावत बाबा के भजनों की प्रस्तुति देते हुए मार्ग में चलेंगे। सांई बाबा की पालकी के आगे युवा अपने हाथों में झाड़ू थामेंगे एवं मार्ग में स्वच्छता का संदेश देते हुए इन्दौर शहर को स्वच्छता में 8वीं बार फिर से नंबर वन आने एवं खिताब जीतने के लिए आम जनों से सहयोग करने की अपील करेंगे। शोभायात्रा में जेठालाल की वेशभूषा में शामिल कलाकार रंग जमाएंगे साथ ही वह सांई भक्तों व युवाओं के साथ डांडिया भी खेलेंगे। शोभायात्रा में महाराष्ट्र, नासिक व इन्दौर के साधु-संतों का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। शोभायात्रा के मार्ग में अनेक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा मंच से पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया जाएगा। राम नवमी पर्व पर सुबह बड़ागणपति मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा टोरी कार्नर, मल्हारगंज, गोराकुंड चौराहा, सीतलामाता बाजार, नृसिंह बाजार, सिलावटपुरा होते हुए छत्रीबाग स्थित सांई मंदिर पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा। समापन के पश्चात सभी सांई भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी यहां रहेगी। रामनवमी पर्व पर निकलने वाली समिति की यात्रा का यह 31 वां वर्ष हैं।