छतरपुर ।हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर ने हिंदू ग्राम बनाने की शुरुआत की है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में हिंदू ग्राम बनाने की घोषणा की है। इसमें केवल हिंदू मकान ले सकते हैं। बागेश्वर धाम समिति जमीन उपलब्ध कराएगी और निर्माण कार्य मकान लेने वालों के पैसों से किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने बाकायदा एक प्रोस्पेक्टस जारी किया है, जिसमें इस प्रॉजेक्ट को लेकर सारी जानकारी दी गई है। अब तक हिंदू ग्राम में रहने के लिए लगभग 50 लोग जुड़ चुके हैं। हिंदू ग्राम में रहने के लिए 5 लाख एडवांस देने होंगे। ग्राउंड फ्लोर के एक घर के लिए 17 लाख रुपए देने होंगे। फर्स्ट फ्लोर 16 लाख सेकेंड फ्लोर के लिए 15 लाख रुपये देने होंगे।
बागेश्वर धाम की हिंदू ग्राम में 1000 हिंदू परिवारों को बसाने की योजना है। बागेश्वर धाम जन सेवा समिति धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी। उसके बाद बागेश्वर धाम समिति के द्वारा ही वहां पर मकान का निर्माण किया जाएगा पहली बार में लगभग 50 मकान तैयार किए जाएंगे। दो साल में हिंदू ग्राम बनकर पूरा हो जाएगा।जो लोग बाबा बागेश्वर के हिंदू ग्राम में फ्लैट खरीदना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले धाम की समिति से संपर्क करना होगा। 5 लाख रुपए में अडवांस बुकिंग होगी। बाकी का पैसा किस्तो में दे सकते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मकान बेचे और खरीदे नहीं जाएंगे। जो व्यक्ति निर्माण की लागत दे रहा है वह अपने जीवनभर इसका इस्तेमाल कर सकेगा। बाबा बागेश्वर ने कहा कि जिसका मकान होगा वह जब चाहें वहां रहकर समय बिता सकते हैं और बाकी समय में संस्था के भी काम आएगा।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस ग्राम में सिर्फ हिंदुओं को भवन मिलेगा। गैर हिंदुओं का प्रवेश इसमें वर्जित रहेगा। हां कोई सनातन को मानता है, उसकी श्रद्धा है, निष्ठा है, वह बालाजी को मानता है तो वह स्वीकार है। सनातन के प्रति, राम के प्रति इस देश के प्रति निष्ठा नहीं है तो उसका प्रवेश वर्जित होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के पास ही हिंदू ग्राम की नींव रखते हुए उसका भूमि पूजन कर दिया है। हिंदू ग्राम की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले हमें हिंदू ग्राम बनाना होगा उसके बाद जिला राज्य और उसके बाद हिंदू राष्ट्र की बात करनी होगी। बाबा बागेश्वर ने कहा है कि इसमें सिर्फ सनातन धर्म के लोगों को मकान दिया जाएगा।