आज गूंजेगा नवकार महामंत्र : विश्व एकता और शांति का अद्वितीय आयोजन –

:: जीतो द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस में 108 देशों की सहभागिता ::
इन्दौर (ईएमएस)। आध्यात्मिक जागरूकता और वैश्विक शांति के लिए समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण आज विश्वभर में मनाया जाएगा। 09 अप्रैल को सुबह 07:01 बजे, दुनियाभर के लोग एक साथ बैठकर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप करेंगे। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि विश्वभर में शांति, करुणा और मानवता के संदेश को प्रसारित करने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। इस दिन को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें 108 देशों के लाखों लोग भाग लेंगे और जैन धर्म की आत्मिक परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करते हुए एकता और सकारात्मकता का संदेश देंगे। इसका आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा किया जा रहा है।
जीतो इन्दौर चैप्टर के प्रेसीडेंट विमल घोड़ावत और चीफ सेक्रेटरी हितेश तुराखिया ने बताया कि विश्व नवकार महामंत्र दिवस केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह वैश्विक मानवता के लिए शांति, करुणा और एकता का संदेश है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को उनकी आत्मिक शक्ति से जोड़ना है। आज के समय में, जब दुनिया तनाव, संघर्ष और मानसिक असंतुलन से जूझ रही है, तब नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का माध्यम बनता है।इस वैश्विक पहल के अंतर्गत 100 से अधिक स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और 6000 से अधिक जैन मंदिरों, उपाश्रयों व स्थानकों से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
जीतो यूथ इन्दौर के प्रेसिडेंट प्रतीक सूर्या ने जानकारी दी कि इन्दौर समेत देशभर के जीतो चैप्टर्स ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से तैयारियां की हैं। आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक भावना तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्वभर में एकता, करुणा और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देना है। हमारे जीवन में आध्यात्मिकता केवल पूजा तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसे व्यवहार में भी उतारना आवश्यक है। नवकार महामंत्र न केवल जैन धर्म का, बल्कि सम्पूर्ण मानवता का कल्याणकारी मंत्र है। विश्व नवकार महामंत्र एक वैश्विक आध्यात्मिक आंदोलन है, जो हर व्यक्ति को उसकी आंतरिक ऊर्जा से जोड़ता है। जब लाखों लोग एक ही समय पर शांति और करुणा का मंत्र जाप करते हैं, तो एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हमें गर्व है कि भारत के साथ-साथ 108 देशों से लाखों लोग इस पहल से जुड़ रहे हैं। यह भारतीय संस्कृति और जैन धर्म की वैश्विक स्वीकार्यता को भी दर्शाता है।
जीतो यूथ विंग के चीफ सेक्रेटरी अनल जैन ने बताया कि, आज का युवा सिर्फ तकनीक और तरक्की में नहीं, बल्कि आध्यात्मिकता में भी आगे बढ़ रहा है। नवकार महामंत्र दिवस हमारे लिए एक ऐसा मंच है, जहाँ हम अपनी संस्कृति, संस्कार और समर्पण को पूरे विश्व के साथ साझा कर सकते हैं। जब युवा शक्ति एक सकारात्मक संकल्प के साथ जुड़ती है, तो उसका प्रभाव सीमाओं से परे होता है। यह आयोजन केवल आज के लिए नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है। जीतो परिवार को गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन रहे हैं, और हम सबका कर्तव्य है कि इस प्रयास को जन-जन तक पहुँचाएँ। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे 09 अप्रैल को सुबह 07:01 बजे नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप में सम्मिलित होकर विश्व कल्याण की इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभाएँ।
श्रीमती रेखा वीरेंद्र जैन, हुलास बेताला और मयंक दोषी ने बताया कि नवकार महामंत्र जैन धर्म का सबसे पवित्र और सार्वभौमिक मंत्र है, जो आत्मशुद्धि, अहिंसा, मोक्ष और मानसिक शांति का प्रतीक है। चैत्र मास की इस पावन बेला में इसका जाप विशेष फलदायी माना जाता है। यह आयोजन न केवल जैन समाज के लिए, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक संदेश है – धर्म से ऊपर मानवता, मंत्र से ऊपर एकता। हमारा मानना है कि जब युवा शक्ति किसी आध्यात्मिक संकल्प से जुड़ती है, तब उसका प्रभाव केवल सामाजिक नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महसूस किया जाता है। सामूहिक जाप से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है, वह मानसिक शांति के साथ-साथ समाज में एक सकारात्मक लहर भी उत्पन्न करती है।
जीतो महिला विंग की प्रेसिडेंट प्रियंका जैन और चीफ सेक्रेटरी प्रिया संघवी ने बताया कि आज हम सब एक साथ जुड़ेंगे – न धर्म का बंधन, न देश की सीमा – सिर्फ एक भाव: ‘विश्व का कल्याण’। नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप समस्त विश्व को शांति, सकारात्मकता और सहयोग की भावना से जोड़ने का प्रयास है। जीतो परिवार सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे 09 अप्रैल को प्रातः 07:01 बजे, जहाँ भी हों, कुछ क्षण नवकार महामंत्र के जाप के लिए निकालें और इस वैश्विक आध्यात्मिक प्रयास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।