-आरोपी पति बिना डिग्री और अनुमति के चला रहा था क्लिनिक, प्रतिबंधित दवाएं भी मिलीं
भोपाल। शहर के शाहपुरा थाना इलाके में रहने वाली डॉक्टर रिचा पांडे द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में की जा रही जॉच के दौरान जेल में बंद उनके पति अभिजीत पांडे के खिलाफ कई चौकांने वाली जानकारियां मिली है। अभिजीत पांडे पर बिना अनुमति के क्लीनिक चलाने और प्रतिबंधित दवाएं बेचने का आरोप है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है, की पति के पास डॉक्टर की डिग्री भी नहीं है। गौरतलब है कि घटना में पुलिस आरेापी पति के खिलाफ पहले ही प्रताड़ना आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज चुकी है। जानकारी के अनुसार दमोह में हुई घटना के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में अभियान चलाया इस दौरान टीम ने कई और क्लीनिकों में कमियां पाने पर 4 क्लिनिक सील कर दिये।
*पति से प्रताड़ित होकर डॉक्टर रिचा ने एनेस्थीसिया के पांच इंजेक्शन की थी लगाकर खुदकुशी
जानकारी के अनुसार भोपाल में आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रिचा पांडे (25) का शव 22 मार्च को शाहपुरा स्थित उनके घर में मिला था। पीएम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पाइजन से मौत की पुष्टि हुई थी। उनके हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिले थे। मूल रुप से लखनऊ निवासी 32 वर्षीय ऋचा पांडेकी शादी करीब पांच महीने पहले सतना निवासी अभिजीत पांडे से शादी हुई थी। रिचा पांडे की मौत के बाद परिवार वालो ने उनके पति अभिजीत पर आरोप लगाया था की उसके अन्य महिला से संबध है, इसी बात का विरोध करने पर वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। पुलिस को रिचा के मोबाइल से डिजीटल सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने अपने पति अभीजित के अन्य महिला से संबंध होने की बात लिखी थी। पुलिस ने जांच के आधार पर में पति अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। वहीं परिवार वालो ने अभिजीत की डिग्री को भी फर्जी बताया था। आरोपों को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने 3 अप्रैल को जेल में बंद पति अभिजीत पांडे के एमपीनगर स्थित चित्तौड़ काम्पलेक्स में संचालित क्लीनिक की सर्चिंग के दौरान पता चला की उसा रजिस्ट्रेशन नहीं है, और वह चार साल से बिना अनुमति के क्लीनिक संचालित कर रहा था। वह स्किन और बाल के इलाज के लिए कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाएं भी लोगों को बेच रहा था। जानकारी के मुताबिक टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है, इस रिपोर्ट को कलेक्टर और पुलिस के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी।
*शहर के कई क्लीनिको पर हुई कार्यवाही
दमोह में सात लोगों की जान लेने वाले फर्जी डॉक्टर के मामले के बाद प्रदेश भर में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले कथित डॉक्टरो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर एक्शन मोड में आते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टीम ने सर्चिंग के दौरान कई अनियमितताऐं पाये जाने पर तथास्तु डेंटल क्लीनिक होशंगाबाद रोड, स्किन स्माइल क्लीनिक, कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक, ई-2 अरेरा कॉलोनी, एस्थेटिक वर्ल्ड,ई-4 अरेरा कॉलोनी को सील कर दिया है।