दिल्ली का विजय रथ रोकने मुंबई को लगाना होगा ऐडी चोटी का दम

नई दिल्ली । आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) जब अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा। अपने घरेलु मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का जोश वैसे ही हाई होगा, वहीं एमआई की टीम दो लगातार हार के बाद वापसी के लिए संघर्ष करती नजर आएगी। डीसी ने इस सीजन में चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि एमआई पांच में से सिर्फ एक मुकाबला जीतकर आठवें स्थान पर है। अब इस मैच में अगर एमआई को डीसी का विजय रथ रोकना है तो उसे ऐडी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।
डीसी की जीत का सबसे बड़ा आधार कप्तान केएल राहुल की शानदार फॉर्म है। उन्होंने अब तक तीन पारियों में 169.72 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 93 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने 58 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद टीम को जीत दिलाई। ट्रिस्टन स्टब्स के साथ उनकी 111 रन की साझेदारी निर्णायक रही। स्टब्स भी मिडिल ऑर्डर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
गेंदबाजी में डीसी के पास मिशेल स्टार्क जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव अपनी कलाई की जादूगरी से आठ विकेट ले चुके हैं और उनकी इकोनॉमी भी सिर्फ 5.66 रही है। युवा विप्रज निगम भी खासे प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 18 रन देकर दो विकेट लिए थे।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम लगातार बल्ले और गेंद दोनों विभागों में जूझ रही है। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों से उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं मिल पाया है। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन लय में नहीं दिखे हैं, जबकि विल जैक्स ने अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेली। हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में 10 विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम के लिए राहत की बात है, लेकिन वह भी लय पकड़ने की कोशिश में हैं।
अरुण जेटली स्टेडियम का ट्रेंड पहले बल्लेबाजी के पक्ष में रहा है, जहां आईपीएल 2024 के सभी पांच मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। डीसी मौजूदा फॉर्म में खिताब की प्रबल दावेदार दिख रही है, जबकि एमआई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यहां से हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

टीमें :
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, करुण नायर, समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
समय : शाम 7:30 बजे।