चार मंजिला इमारत गिरने से अब तक 11 की मौत, बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के दयालपुर में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत गिरने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ जब अधिकतर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत में लगभग 20 से 25 लोग रहते थे। इसमें दो फ्लोर पर मकान मालिक तहसीन अपने परिवार के साथ रहते थे, जबकि शेष फ्लोर पर किराएदार थे। अचानक पूरी इमारत भरभराकर गिर गई, जिससे सभी लोग मलबे में दब गए।
अब तक 11 की मौत की पुष्टि
एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा और दिल्ली पुलिस के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं। मृतकों में मकान मालिक तहसीन और किराएदार सलमा (35) भी शामिल हैं। घायल लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया, कि सुबह करीब 2:50 बजे सूचना मिली कि एक बिल्डिंग ढह गई। मौके पर पहुंचने पर पाया कि चार मंजिला इमारत पूरी तरह गिर चुकी थी। मलबे में कई लोग फंसे थे। रेस्क्यू टीम लगातार बचाव में लगी हुई है। वहीं उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा का कहना है कि अब भी मलबे में 8 से 10 लोग फंसे हो सकते हैं। बचाव व राहत कार्य जारी है।