चौंतीस वर्षीय होनहार पहलवान जय यादव का निधन, कुश्ती जगत में शोक

इन्दौर कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शहर और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले नेशनल लेवल के पहलवान जय यादव का मात्र चौंतीस वर्ष की अल्पायु में निधन हो गया। जय यादव के इस आकस्मिक निधन के समाचार से मप्र कुश्ती जगत में शोक व्याप्त है। मप्र कुश्ती संघ के विक्रम अवार्डी ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि स्थानीय चंदन गुरु व्यायामशाला की कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बाणगंगा निवासी जय यादव पहलवान का मात्र 34 वर्ष की उम्र में अचानक निधन कुश्ती जगत के लिए बहुत ही पीड़ादायक है। स्व जय यादव पहलवान को ओलंपियन पप्पू यादव, नारायण यादव, सुरेश यादव, नारायण सिंह यादव, राधेश्याम आर्य, राजेंद्र मिश्रा, गोविंद गुज्जर सहित इंदौर व प्रदेश के उस्ताद, खलीफा और कोचों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।