गुना | नानाखेड़ी स्थित AB रोड पर एसबीआई बैंक के पास बनी शिवाली प्लाईवुड दुकान में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने तड़के करीब 4:49 बजे दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसते हुए ड्रॉअर में रखे ₹2 लाख नकद चुरा लिए। चोरों की यह करतूत दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले दुकान का शटर उखाड़ा और अंदर घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद वे सीधे काउंटर की तरफ बढ़े और वहां मौजूद दराजों को खंगालते हुए कैश निकाल लिया। चोरी के बाद चोर मौके से फरार हो गए। सुबह दुकान मालिक जब दुकान पर पहुंचे तो टूटा हुआ शटर और बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए।
दुकानदार ने तत्काल घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। दुकान में लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई, जिसमें एक चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह इलाका मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है और पास ही एसबीआई बैंक भी स्थित है, इसके बावजूद इस तरह की चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।