पंजाब पुलिस ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द
चंडीगढ़ । पंजाब के अमृतसर में बुधवार देर रात तेज धमाकों की आवाज के बाद प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगा दिया है। ये प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक पत्र भी जारी किया है, साथ ही पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
अमृतसर प्रशासन के जारी पत्र के मुताबिक लोग शादी के मौके या धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पटाखे और आतिशबाजी करते हैं ऐसे पटाखे लोगों में दहशत पैदा करते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति को खतरा पैदा होता है। इसको ध्यान में रखते हुए जिले में पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया दिया गया है। ये बैन अगले आदेश तक जारी रहेगा।
प्रशासन ने बताया कि भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा के तहत मॉक ड्रिल की जा रही है। वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंजाब के पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। बता दें कि बुधवार देर रात अमृतसर में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया जो पूरी रात लागू रहा। धमाके की आवाज को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की तो कुछ नहीं मिला। सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया।