जंग की आहट के बीच अस्पतालों की छतों पर रेडक्रॉस साइन, जानते हैं इसका मतलब

इंदौर । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई थी अब शहर में आपात स्थिति की आशंका और 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर एक अहम कदम उठाया गया है। दरअसल इंदौर के एमवायएच सहित 253 अस्पतालों की छतों पर रेडक्रॉस का निशान बनाया गया है। इस निशान को बनाने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए, जिनका उद्देश्य किसी भी संभावित आपदा या आपात स्थिति में अस्पतालों की पहचान सुनिश्चित करना है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने मीडिया को जानकारी दी कि कलेक्टर कार्यालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद सभी अस्पतालों को सूचित किया गया और रेडक्रॉस के प्रतीक चिन्ह छतों पर बनाए गए। यह चिन्ह अंतरराष्ट्रीय जिनेवा संधियों के तहत मान्यता प्राप्त है और युद्ध या हवाई हमले की स्थिति में हवाई सेनाओं को यह सूचित करता है कि यह स्थान केवल चिकित्सा कार्यों के लिए आरक्षित है।
रेडक्रॉस का अर्थ और उद्देश्य
रेडक्रॉस का चिन्ह यह दर्शाता है कि संबंधित भवन एक स्वास्थ्य सुविधा है, जहां केवल घायलों और बीमारों का इलाज किया जाता है। इसका मकसद मानवता की रक्षा और अस्पतालों को युद्ध के प्रभाव से बचाना है। आज के संदर्भ में यह प्रतीकात्मक कदम न केवल सतर्कता और सजगता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि शहर किसी भी आपदा या संघर्ष के लिए प्रशासनिक रूप से तैयार है।