:: मुनि ऋषभचन्द्र सागर म.सा की निश्रा में होगी सभी विधियां, भक्ति संध्या में देवेश जैन देंगे भजनों की प्रस्तुति ::
इन्दौर । शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ का दो दिवसीय 24 वां ध्वजारोहण समारोह 18 एवं 19 मई को द्वाराकपुरी स्थित शीतलनाथ मणिभद्रवीर जिनालय में आयोजित होगा। महोत्सव के लिए श्रीसंघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठकों व तैयारियों का दौर जारी है। महोत्सव के दौरान वर्धमान तपोनिधि आचार्य नयचन्द्र सागर सूरिश्वर मसा के शिष्यरत्न मुनि ऋषभचन्द्र सागर म.सा जैन धर्मावलंबियों पर प्रवचनों की अमृत वर्षा भी करेंगे। दो दिवसीय महोत्सव के दौरान स्नात्र पूजन, अठारह अभिषेक, भक्ति संध्या, ध्वजारोहण जुलूस, ध्वजारोहण एवं धर्मसभा व प्रवचन सहित स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।
शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ अध्यक्ष संजय नाहर, उपाध्यक्ष सुशील कुकड़ा एवं सचिव चेतन भंडारी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। रविवार 18 मई को महोत्सव की शुरूआत आचार्यश्री की निश्रा में विधानाचार्य प्रात: 9 बजे स्नात्र पूजन व अठारह अभिषेक महापूजन की विधियां संपन्न करवाएंगे। वहीं रात्रि 7 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमें मोहन खेड़ा के सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार देवेश जैन भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ कोषाध्यक्ष अजय जैन, रितेश सेखावत, अमृत मुणत एवं संतीश जैन ने बताया कि दो दिवसीय ध्वजारोहण का मुख्य महोत्सव सोमवार 19 मई को मनाया जाएगा। जिसमें प्रात: 8.30 बजे द्वारकापुरी शीतलनाथ मणिभद्रवीर जिनालय से भव्य जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला जाएगा। जिसमें युवा जैन ध्वज थामे जिनशासन के जयकारे लगाते हुए शामिल होंगे तो वहीं महिला भजन मंडलियां भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। प्रात: 9 बजे जिनालय के शिखर पर ध्वजारोहण की विधि शैलेषभाई शाह के निर्देशन में मुख्य लाभार्थी ज्ञानचंदजी-चन्द्रकांता नाहर एवं वर्षा-यश नाहर परिवार द्वारा संपन्न होगी। प्रात: 9.30 बजे से मुनि ऋषभचन्द्र सागर मसा प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। वहीं नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला में सभी समाज बंधुओं के लिए स्वामीवात्सल्य रखा गया है। दो दिवसीय महोत्सव में जैनरत्न जयसिंह जैन, दिलीप सी जैन, धर्मचंद्र जैन, कैलाश नाहर, भारत पारिख, आशीष पारिख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
:: संयोजकों की नियुक्तियां कर सौंपी जिम्मेदारियां ::
शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ अध्यक्ष संजय नाहर ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। जिसमें अलग-अलग जिम्मेदारियां वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी गई है। कार्यक्रम में प्रभात चोपडा, शैलेष सुराना, विशाल पितलिया, खुशाल कोठारी, चंदन जैन को संयोजक नियुक्त कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
:: जिनालय में संचालित होती हैं विभिन्न सामाजिक व धार्मिक गतिविधियां ::
दिनेश धींग एवं वर्धमान मुथा ने बताया कि द्वारकापुरी स्थित शीतलनाथ मणिभद्रवीर जिनालय आचार्य विजय वीररत्न सूरीश्वर मसा एवं आचार्य विजय पद्मभूषण सूरीश्वर मसा की प्रेरणा से इस जिनालय का निर्माण किया गया है। साल भर सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां भी यहां संचालित की जाती है। जिसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिक बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। बच्चों में जैन संस्कारों का बीजा रोपण हो सके इसलिए प्रतिदिन रात्रि 7 से 8 बजे तक योग्य शिक्षिकाओं द्वारा धार्मिक पाठशाला नियमित आयोजित की जाती हैं। वहीं प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर सामूहिक स्नात्र पूजन के साथ ही भाता प्रभावना दी जाती है।
:: चातुर्मास के लिए साध्वीजी की सहमति हुई प्राप्त ::
अध्यक्ष संजय नाहर ने बताया कि आगामी चातुर्मास के लिए साध्वी शीलपूर्णा श्रीजी मसा आदिठाणा 3 की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। पदाधिकारियों ने इन्दौर के सभी जिनालय एवं श्रीसंघों से चातुर्मास में सहभागी बनने का आग्रह किया है।