नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की का पाक के साथ खड़ा होना भारत को बुरा लगा है। इसके चलते अब तुर्की से व्यापार को बंद करने और किसी भी तरह की यात्राएं नहीं करने की बात कही जा रही है। ऐसे में टाटा समूह की एविएशन कंपनी एयर इंडियान ने सरकार से इंडिगो और तुर्किये एयरलाइंस के बीच हुई डील की मान्यता रद्ध करने की मांग कर दी है।
जानकारी अनुसार इंडिगो ने तुर्किये एयरलाइंस से डील की है, जिसे रद्ध किए जाने को लेकर पत्र लिखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखते हुए आग्रह किया है कि तुर्किये जिस तरह से पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा दिखा है, उससे भारत के लिए सुरक्षा खतरा पैदा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इस डील से तुर्किये को फायदा हो रहा है जबकि भारत की एविएशन इंडस्ट्री को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यहां बताते चलें कि इंडिगो एयरलाइंस 2023 से तुर्किये एयरलाइंस से पायलट और कुछ क्रू मेंबर्स के साथ ही दो जहाज लीज पर लिए हैं। ये उड़ानें नई दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल मार्ग के लिए चलाई जाती हैं। नियमानुसार एविएशन सेक्टर में इस तरह का लीज अग्रीमेंट महज छह महीने के लिए ही मान्य होता है- जिसे आवश्यकतानुसार बार-बार बढ़ाया जा सकता है। अब चूंकि इंडिगो और तुर्किये एयरलाइंस के बीच हुआ यह करार 31 मई को खत्म हो रहा है, अत: एयर इंडिया ने इसे रद्ध करने और आगे न बढ़ाए जाने पर जोर लगाया है।
एयर इंडिया ने कहा है कि इस विमान सुविधा से लोगों का तुर्किये आना-जाना आसान हो जाता है, क्योंकि सीटें बढ़ गई हैं। इसलिए भारतीय पर्यटक आसानी से तुर्किये जाना पसंद करते हैं। इससे तुर्किये को अच्छी कमाई भी होती है। अब चूंकि तुर्किये ने पाकिस्तान के साथ खड़ा होना स्वीकारा है तो इस स्थिति में भारत सरकार यदि इस समझौते को रद्द कर देती है तो तुर्किये के लिए हवाई जहाजों की सीटें घट जाएंगी और फिर टिकट भी महंगे हो जाएंगे, जिससे तुर्किये आने-जाने वालों की संख्या भी घट जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ इंडियो ने अपने एक बयान में कहा कि तुर्किये एयरलाइंस के साथ समझौता करने से भारतीय यात्रियों को अनेक फायदे होते हैं। इससे देश में जहां एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलता है, वहीं इससे भारतियों को नौकरियां मिलती हैं और इंडिगो को यूरोप और अमेरिका के बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का बेहतर अवसर भी मिलता है। बहरहाल इंडिगो पहले ही लीज अग्रीमेंट आगे बढ़ाए जाने का आवेदन दे चुका है।