खुद के अपहरण की साज़िश रच मां बाप से फिरौती मांगने वाला बेटा साथियों सहित गिरफ्तार

इन्दौर | एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां बाप से तीन लाख रुपए वसूलने के लिए अपने साथियों के साथ अपने ही अपहरण की साज़िश रच डाली। रूपयों की व्यवस्था करने में असमर्थ टेलरिंग का काम करने वाले पिता ने पुलिस को पूरी घटना बताई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते इस झूठी अपहरण की साज़िश का पर्दाफाश कर दिया। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा यश राठौर लापता है और किसी ने उन्हें वॉट्सऐप पर कॉल कर तीन लाख की फिरौती मांगी है। मामले की गंभीरता को देखते एक्शन मोड में आई पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर साइबर सेल की मदद ली और कार्रवाई करते हुए सुपर कॉरिडोर क्षेत्र से यश राठौर और उसके तीन साथियों को पकड़ लिया। मामले में एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के अनुसार यश ने कार की किस्त नहीं चुका पाने की वजह से यह झूठी साजिश अपने तीन साथियों आदर्श चक्रवर्ती, धर्मेंद्र लोधी और राहुल मेहरा के साथ रचकर पिता से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। मामले में बताया जा रहा है कि यश ने एक अर्टिगा कार किराए पर चलाने के लिए फाइनेंस कराई थी और माता-पिता को बताया था कि कार नगर निगम में अटैच है। लेकिन गाड़ी से कमाई नहीं हो रही है और कर्जदार पैसों के लिए तकादा कर रहे हैं। इसलिए उसने कार गिरवी रख दी थी और उसके बाद पैसे जुटाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी बना ली। बताया जा रहा है कि यश के माता-पिता सिलाई का काम करते हैं। और उनकी आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं हैं इसलिए जैसे ही उनसे बेटे के अपहरण और फिरौती की मांग की गई वे पुलिस के पास पहुंचे और मामले का खुलासा हो गया। पुलिस के राहुल मेहरा पर पहले से ही एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। बाकी दोनों युवकों का भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।