इंदौर में आज बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का भव्य शहर भ्रमण, 300 से अधिक मंचों पर होगा स्वागत

:: राजबाड़ा पर सफाईकर्मियों का सम्मान; महेश्वर से निकली यात्रा, सोमवार को उज्जैन में होगा समापन ::
इंदौर । महेश्वर से प्रारंभ हुई बाणेश्वरी कावड़ यात्रा गुरुवार शाम को इंदौर पहुंच गई है। महू, पिगडम्बर, राऊ और राजेंद्र नगर में भव्य पुष्पवर्षा और उत्साही स्वागत के बीच यह यात्रा इंदौर में प्रवेश कर द्वारका गार्डन पहुंची, जहां देर रात तक स्वागत और भजन संध्या का दौर चलता रहा।
आज, शुक्रवार सुबह 9 बजे यह विशाल कावड़ यात्रा द्वारका गार्डन से नगर भ्रमण पर निकलेगी। यात्रा मार्ग पर 300 से अधिक स्वागत मंचों से विभिन्न संगठन श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत करेंगे।
यात्रा संयोजक विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि राजबाड़ा पहुंचकर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक के बाद, इंदौर के आठवीं बार स्वच्छता में अव्वल आने के उपलक्ष्य में सफाईकर्मियों का विशेष सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर कई प्रमुख राजनेता भी मौजूद रहेंगे।
यात्रा अन्नपूर्णा से शुरू होकर महूनाका चौराहा, लालबाग, कलेक्टोरेट, मोती तबेला, हरसिद्धि, यशवंत रोड होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। राजबाड़ा से यह इमली बाजार, सदर बाजार, मरीमाता चौराहा होते हुए रेवती रेंज पहुंचेगी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं।
यात्रा शुक्रवार रात रेवती रेंज पहुंचेगी और 19 जुलाई की रात को पंथपिपलई के लिए प्रस्थान करेगी। सोमवार, 21 जुलाई को ब्रह्ममुहूर्त में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का जलाभिषेक कर यात्रा का समापन होगा।
गुरुवार को यात्रा के इंदौर पहुंचने के दौरान, पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक मधु वर्मा, भाजपा प्रवक्ता दीपक जैन टीनू सहित अनेक राजनेताओं और संगठनों ने विधायक गोलू शुक्ला और कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर की भक्त मंडली ने मेडिकैप्स कॉलेज के पास भोजन और फलाहार की व्यवस्था की, जहाँ बोल बम के उद्घोष से पूरा पिगडम्बर क्षेत्र गूंज उठा।