बिग बॉस कंटेस्टेंट अविनाश की नई 

‘बिग बॉस 18’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले अविनाश मिश्रा अब अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ वापसी करने जा रहे हैं। वे बालाजी टेलीफिल्म्स के पहले लॉन्ग-फॉर्मेट यूट्यूब ओरिजिनल शो ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। शो में अविनाश ‘रेयांश’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो बहुत ही गहरा और आकर्षक किरदार है। हाल ही में जारी हुए पहले पोस्टर में अविनाश का नया लुक सामने आया है, जिसमें वे व्हाइट टी-शर्ट और नेवी ब्लू ब्लेज़र में नजर आ रहे हैं। नीट हेयरस्टाइल, ग्रूम की हुई दाढ़ी और स्मार्ट वॉच उनके पूरे लुक को और निखार रही है।