इंदौर की स्वच्छता पर थूकने वालों पर लगाम!

:: बस ड्राइवर-कंडक्टर पर जुर्माना, महापौर परिषद सदस्य ने की सख्त कार्रवाई ::
इंदौर । देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, अब अपनी इस पहचान को बनाए रखने के लिए और भी दृढ़ हो गया है। नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में, आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गुटखा खाकर सड़क पर थूकते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद उन पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई।
यह वाकया नवलखा चौराहे पर हुआ, जब महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा की नज़र एक यात्री बस पर पड़ी। उन्होंने देखा कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही बेखौफ होकर गुटखा थूक रहे थे, जिससे न केवल शहर की स्वच्छता पर दाग लग रहा था, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा था। शर्मा ने बिना किसी देरी के बस को रुकवाया और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सीएसआई राहुल लोट और दरोगा प्रदीप उतवाल को मौके पर तलब किया।
अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित चालक और कंडक्टर पर सार्वजनिक स्थान पर थूकने, गंदगी फैलाने और स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के तहत जुर्माना लगाया।
मनीष शर्मा ने इस अवसर पर स्पष्ट संदेश दिया कि इंदौर की स्वच्छता के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन से जुड़े कर्मियों की जिम्मेदारी और भी अधिक है, क्योंकि वे रोज़ाना हजारों लोगों से जुड़ते हैं। यदि वे ही स्वच्छता का पालन नहीं करेंगे, तो आम नागरिकों के बीच गलत संदेश जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों में चुप न रहें, बल्कि तुरंत नगर निगम को सूचित करें, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और इंदौर अपनी स्वच्छता की मिसाल कायम रख सके।