कुंडा के विधायक राजा भैया का तलवार भेंटकर किया सम्मान

इन्दौर अभा. क्षत्रिय महासभा द्वारा उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का इंदौर प्रवास के दौरान एक स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें साफा पहनाकर और सम्मानस्वरूप तलवार भेंट कर सम्मानित किया । यह सम्मान उन्हें क्षत्रिय परंपरा, शौर्य और संस्कृति के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजा भैया ने अपने संबोधन में क्षत्रिय समाज की एकता, संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण पर बल दिया। सम्मान समारोह में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, दीपेंद्र सिंह सोलंकी, पप्पू ठाकुर, गोविंद सिंह परिहार, दीपक राजपूत, आशुतोष सिंह शेखावत, नारायण सिंह चौहान, दीप्ति हाडा, नम्रता कुशवाह, धर्मवीरसिंह बेटमा, रामविलास वेसले, सुभाष साध, मुकेश सगर व अन्य पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।