अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट-5 ने रचा इतिहास –

:: दूसरी बार बनाया 300 दिन लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड ::
भोपाल/इंदौर । मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह (चचाई) के इंजीनियरों और कर्मचारियों ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 5 ने लगातार 300 दिनों तक बिजली उत्पादन करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह दूसरा मौका है जब इस यूनिट ने अपनी स्थापना के बाद इतनी लंबी अवधि तक लगातार काम किया है।
यूनिट ने 1 अक्टूबर 2024 से 28 जुलाई 2025 तक 300 दिन लगातार बिजली पैदा की। इससे पहले, इसी यूनिट ने 27 अगस्त 2023 से 22 जून 2024 तक 300 दिन के लगातार उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया था। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए अमरकंटक ताप विद्युत गृह की टीम को बधाई देते हुए इसे समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से लक्ष्य अर्जित करने का सर्वश्रेष्ठ और अनुकरणीय उदाहरण बताया।
:: सारनी यूनिट-10 का रिकॉर्ड ::
यह भी उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 10 के नाम सर्वाधिक 305 दिन लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज है। यह उपलब्धि इस यूनिट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में हासिल की थी।
:: उत्कृष्ट मापदंडों में भी सफलता ::
चचाई स्थित इस यूनिट ने न केवल 300 दिन लगातार उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है, बल्कि इसी अवधि में विभिन्न तकनीकी मापदंडों पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। यूनिट ने 99.52 फीसदी प्लांट उपलब्धता फैक्टर (PAF), 97.33 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और केवल 9.08 प्रतिशत सहायक खपत (Auxiliary Consumption) की उपलब्धि हासिल की है, जो इसकी दक्षता को दर्शाता है।