एमडी ड्रग्स मामला, यासीन पर दर्ज हुई एक और एफआईआर

पत्रकार के नाम पर विधानसभा पास के दुरुपयोग का आरोप
भोपाल । राजधानी भोपाल में बहुचर्चित एमडी ड्रग्स मामले में आरोपी यासीन अहमद के खिलाफ एक और गंभीर मामला दर्ज हुआ है। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर पत्रकार गौरव शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसमें यासीन पर विधानसभा पास के दुरुपयोग और फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी यासीन को हिरासत में लेने के दौरान उसके पास मौजूद कार में विधानसभा का पास लगा हुआ पाया गया। यह पास पत्रकार गौरव शर्मा के नाम से जारी किया गया था। जब गौरव शर्मा को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल अरेरा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई।गौरव शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे वर्ष 2024 में ही अपना विधानसभा पास रद्द करवा चुके हैं। उन्होंने विधानसभा सचिवालय को पास रद्द करने का आवेदन भी सौंपा था। इसके बावजूद यासीन के वाहन में वही पास पाया गया, जो स्पष्ट रूप से फर्जीवाड़ा की ओर इशारा करता है।पत्रकार गौरव शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि यासीन ने कूटरचित (फर्ज़ी) तरीके से उनका नाम और विवरण इस्तेमाल करते हुए विधानसभा पास तैयार करवाया और उसे अपनी गाड़ी में लगाया। इससे यह साफ होता है कि आरोपी न सिर्फ मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था, बल्कि सरकारी दस्तावेजों के दुरुपयोग का भी अपराध कर रहा था।मामले में विधानसभा सचिवालय ने भी गौरव शर्मा को पत्र भेजकर पास से संबंधित जानकारी मांगी थी, जिससे यह पुष्टि हो सके कि पास वैध था या नहीं।फिलहाल पुलिस ने आरोपी यासीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।